कम्प्यूटर की सरंचना hain | डेस्कटॉप संरचना क्या है?

कम्प्यूटर की संरचना इस प्रकार है-


कंप्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य संबम्ध को कंप्यूटर की संरचना कहते हैं । लगभग सभी कंप्यूटरों की संरचना एक ही तरह की होती हैं।

कम्प्यूटर के प्रमुख तीन भाग होते हैं जो  निम्न है-

1. इनपुट एंड आउटपुट यूनिट
2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
3. मेमोरी यूनिट 

इनपुट यूनिट द्वारा हम अपना डाटा या निर्देश अथवा प्रोग्राम में कम्प्यूटर में प्रविष्ट कराते हैं। जो सी पी यू के द्वारा स्वीकार किया जाता है और मेमोरी में उचित स्थान पर स्टोर कर दिया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर एल यू  मेमोरी से ही डाटा तथा निर्देशन ले लेता है, जहां कंट्रोल यूनिट के आदेश के अनुसार उन पर विभिन्न प्रक्रिया की जाती है और परिणाम आउटपुट यूनिट को प्रेषित कर दिए जाते हैं या पुनः मेमोरी में ही रख दिए जाते हैं अन्य सभी यूनिटस कंट्रोल यूनिट के नियंत्रण का कार्य करते हैं। प्राइमरी स्टोरेज,ए एवं यूं तथा कंट्रोल यूनिट के लिए सम्मिलित रूप को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट  सी पी यू कहा जाता है। इनपुट यूनिट द्वारा जहां हम अपना डाटा कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंचाते हैं , वही आउटपुट  यूनिट द्वारा  कंप्यूटर सिस्टम अपना परिणाम (Output ) हमारे पास तक पहुंचाता है। 

1.इनपुट युक्तियां क्या है?  (Input Devices)-

मनुष्य द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देश को कंप्यूटर में प्रवेश कराने के लिए जी नियुक्तियों का उपयोग किया जाता है उन्हें इनपुट सूक्तियां कहते हैं कम्प्यूटर सिस्टम में इनपुट यूनिट के निम्नलिखित मुख्य कार्य होते हैं -
  • यूज़र द्वारा दिए गए डाटा को कंप्यूटर सिस्टम को उपलब्ध  करना
  • यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्राप्त करना
  • यूज़र द्वारा दिए गए कमांण्डो को प्राप्त करना

मुख्य इनपुट युक्तियां(Main Input Devices

कीबोर्ड, माउस, जायस्टिक, स्केनर, लाइट, पेन, वायस, रिकॉग्निशन, सिस्टम, आप्टिकल, मार्क रीडर, मैग्नेटिक, इंक कुंजी, कैरक्टर, रिकॉग्निशन, वेब कैमरा, वीडियो कैमरा,  आदि हैं

1. की बोर्ड (Keyboard)

Keyboard input device


कीबोर्ड सबसे महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है, इससे कंप्यूटर में डाटा या सूचनाएं इनपुट कराई जाती है यह टाइपराइटर के समान होता है, इसमें कुंजीयो (Key) को दबाकर कोई भी टेक्स्ट इत्यादि!

जैसे -शब्द , संख्या और अनेक तरह के चिन्ह टाइप किए जा सकते हैं।

2. अल्फाबेट कुंजियां(Alphabet Keys)

इन कुंजियों अंग्रेजी अल्फाबेट के अक्षर के अक्षर टाइप किए जाते हैं किसी अल्फाबेट कुंजी को अकेले दबाने पर छोटा,अक्षर टाइप होता है, तथा शिफ्ट के साथ दबाने पर बड़ा अक्षर टाइप होता है।

3. नंबर कुंजियां(Number Keys)

अल्फाबेट कुंजीयो से ऊपर की पंक्तियां में नंबर कुंजियां होती हैं। इन कुंजीयो 0 से 9 तक के अंक टाइप किए जाते हैं, नंबर्स टाइप करने के लिए कीबोर्ड में कुजियो का एक  अलग सेट भी होता है, जिसे न्यूमेरिक की-पैड कहा जाता है ।

4. एस्केप कुंजी(Escape Key)

इस कुंजी का उपयोग कुछ प्रोग्रामों से बाहर निकलने के लिए किया जाता है।

5. फंक्शन कुंजियां(Function Keys)

f1 से f12 तक की कुंजियां को फंक्शन कुंजी कहते हैं, इनका प्रयोग कंप्यूटर में परिभाषित विशिष्ट कार्यों के लिए किया जाता है,  इनका कार्य चल रहे प्रोग्राम पर भी निर्भर करता है।

6. कर्सर कंट्रोल कुंजियां(Cursor Control Keys)

इन कुंजी पर तीर के चिन्ह छपे होते हैं। इन कुंजीयो से कर्सर को डेस्कटॉप पर कहीं भी ले जाया जा सकता है। किसी तीर की कुंजी को दबाने पर कर्सर उस पर छपे तीर की दिशा में एक स्थान से आगे चला जाता है।
 जैसे - कुंजी को दबाने पर अग्रसर एक लाइन नीचे की ओर चला जाएगा और कुंजी को दबाने पर कर्ज एक स्थान दाएं और चला जाएगा।

7. न्यूमैरिक की पैड-(Numberic Key-Pad)

यह कीबोर्ड के दाएं भाग में कुंजियां का एक विशेष समूह होता है। जिससे केवल न्यूमैरिक डाटा तैयार किया जाता है । इस की-पैड का स्वरूप एक साधारण इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर की तरह होता है। हम कंप्यूटर में जो डाटा भरते हैं, उसमें लगभग 90% डाटा न्यूमैरिक होता है । न्यूमैरिक डाटा तैयार करने की सुविधा के लिए यह की -पैड लगाया गया है। इस पर हम केवल एक हाथ से न्यूमैरिक डाटा टाइप कर सकते हैं इसको एक्टिवेट करने के लिए नम लॉक (Num Lock) बटन ऑन (On) होना चाहिए ।

8. कंट्रोल कुंजी (Control Key)


इस कुंजी का उपयोग कुछ विशिष्ट आदेश देने के लिए अन्य कुंजी के साथ संयुक्त रूप से किया जाता है , उदाहरण  के लिए विंडोज वातावरण में कुंजी कंट्रोल के साथ सी कुंजी और कंट्रोल Ctrl के साथ C कुंजी or Ctrl+C दबाने पर कोई चुनी हुई वस्तु या सामग्री क्लिप का बोर्ड में Copy हो जाती है कंट्रोल कुंजियां का उपयोग किस प्रकार विभिन्न शॉर्टकट आदेश देने के लिए किया जाता है ।

9. ऑल्ट कुंजी (Alt Key 

इस कुंजी का उपयोग भी कंट्रोल कुंजी की तरह कुछ शॉर्टकट आदेशों में किया जाता है ।

10. एंटर कुंजी ( Enter Key)

इसे रिर्टन (Return) कुंजी भी कहा जाता है या हमारे द्वारा तैयार किए गए किसी आदेश को कंप्यूटर में भेजने का कार्य करती है एम एस डांस वातावरण में Enter दबाने पर आदेश कंप्यूटर को भेज दिया जाता है विंडोज वातावरण में यह किसी चुने हुए आदेश या आइकन को सक्रिय करने का कार्य करती हैं इसका उपयोग डॉक्यूमेंट तैयार करते समय नया 'पैराग्राफ' शुरू करने के लिए भी किया जाता है।

11. शिफ्ट कुंजी (Shift Keys)

इन कुंजीयो का उपयोग टाइप करते समय अक्षर को बडा टाइप करने के लिए किया जाता है, यदि किसी कुंजी पर दो चिन्ह छपी है, तो शिफ्ट के साथ दबाने पर ऊपर का चिन्ह टाइप होता है कीबोर्ड पर दो सिफ्ट कुंजियां होती हैं।

12. बैक स्पेस कुंजी(Back Space)

इसे दबाने पर कर्सर से बाई ओर का टेक्स्ट मिट (Delete) जाता है ।

13. कैप्स लॉक कुंजी(Caps Lock Key)

इस कुंजी को एक्टिवेट कर देने पर अपरकेस लोअर केस में तथा लोउर केस से अपर केस में टाइप हो जाते हैं अतः इस कुंजी का प्रभाव केवल अल्फाबेट को कुंजी पर पडता है।

14. अन्य कुंजियां(Other Keys )

ऊपर बताई गई कुंजीयो के अलावा कीबोर्ड पर कई अन्य कुंजियां भी होती हैं । 

जैसे - Pause, Break, Print, Screen, Scroll Lock आदि इनका उपयोग विशेष कार्यों के लिए होता है।

कंप्यूटर क्या है?

 


                                      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ