मेमोरी स्टिक क्या है?(What is memory stick)

मेमोरी स्टिक (memory stick)-

मेमोरी स्टिक एक प्रकार का मेमोरी कार्ड होता है यूएसबी आधारित मेमोरी ड्राइव है इसका आकार 50.0 × 21.5 ×2.8 मीमी होता है तथा इसकी क्षमता 4 मेगाबाइट से 256 गीगाबाइट तक होती है

काम्पैक्ट डिस्क (Compact disk CD)




एक विशेष प्रकार की सीडी डिस्क होती है जिन पर डाटा प्राय: एक बार ही लिखा जाता है और फिर इसको  बार बान पढ़ सकते हैं इनपर डाटा लिखने पढ़ने के लिए लेजर तकनीक का प्रयोग किया जाता है इसलिए इन्हें ऑप्टिकल डिस्क भी कहा जाता है यह प्लास्टिक की बनी हुई होती है जिस पर दोनों और एलमुनियम की पतली परत लगी होती है एक सीडी की भंडार क्षमता 680 मेगाबाइट से 800 मेगाबाइट तक होती है इसे प्रायः 1200 किलोबाइट प्रति सेकंड की गति से पड़ा जाता है इसमें से सूचनाएं पढ़ने के लिए जिस ड्राइव को उपयोग में लाया जाता है उसे सीडी रोम ड्राइव कहा जाता है आजकल ऐसी कम्पैक्ट डिस्क भी उपलब्ध है जिन पर साधारण पुलाव किस तरह डाटा लिखा है तथा पड़ा जा सकता है लेकिन उसके लिए सीडी राइटर की जरूरत होती है इसके महंगा होने के कारण इनका प्रयोग अभी सीमित ही है कम्पैक्ट डिस्क ओं का प्रयोग है किया जाता है क्योंकि सभी प्रकार के प्रोग्राम आजकल सी डी पर ही उपलब्ध होते हैं।
इसे मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है।
(1) CD ROM
(2) CD-R
(3) CD -RW

Database connection 

डी वी डी (DVD)-

आजकल डी वी डी का एक अन्य परिष्कृत रूप भी प्रयोग मेंं लाया जाता है जिसेे डी वी डी कहांं जाता जाता है इनकी भंडारा क्षमता 2 गीगाबाइट या अधिक भी हो सकती है । इस पर डाटा लिखने या उससे पढ़ने के लिए एक विशेष ड्राइव होती है जिसे डी वी डी ड्राइवर कहा जाता है। इसे डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क के रूप मेंं भी जाना जाता है डीवीडी का आकार काम्पैक्ट डिस्क के समान ही होता है लेकिन ये छः गुना अधिक डाटा स्टोर करते हैं। डीवीडी रोम मैं डाटा को सिर्फ पढ़ा जा सकता है लिखा नहीं जा सकता। DVD- R और DVD-R रिकॉर्डबल डाटा को सिर्फ एक बार रिकॉर्ड कर सकते हैं । और उसके बाद DVD ROM के रूप मेंं कार्य करते हैं। DVD-RW, DVD - RW और DVD RAM रेडम एक्सेस मेमोरी डाटा  को कई बार रिकॉर्ड कर सकता है । और मिटा सकता है ।

ब्लू रे डिस्क (Blue Ray Disk BD)- 

ब्लू रे डिस्क या(BD ब्लू रे नाम से भी प्रचलित है) एक आप्टिकल डिस्क का संग्रहण माध्यम है। जिसमें मानक डीवीडी प्रारूप का स्थान लेने के लिए बनाया गया है ब्लू रे डिस्क का नाम इस पढ़ने में प्रयुक्त नीले बैगनी लेजर(Blue Violet) से लिया गया है। मुख्य रूप से इसका प्रयोग उच्च परिभाषा वाले वीडियो(High definition video) प्लेस्टेशन 3 (PlayStation 3 ) वीडियो गेम तथा अन्य डाटा को संग्रहित करने के लिए किया जाता है।

पेन ड्राइव क्या है? (What is pen drive)  

पेन ड्राइव मेमोरी डाटा स्टोरेज डिवाइस है जिसमें एक USB यूनिवर्सल सीरीज बस 1.1 या 2.0 इंटर पैनल चार्ट होता है यूएसबी फ्लैश ड्राइव आमतौर पर हटानेे योग्य राइटेबल होतेे हैं आकार और मूल्य की बढ़ोतरी इनके भंडारण क्षमताा भी बढ़ती जा रही है। USB 2.0 समर्थन वाले यूएसबी ड्राइवर अधिक डाटा संग्रह कर सकते हैंंंं और अपेक्षाकृत एक बहुत बड़े  ऑप्टिकल डिस्क सबसे अधिक तेजी से डाटा स्टोर कर सकते हैं और इन्हें अधिकांश अन्य सिस्टम द्वारा पढ़ा जा सकता है। 

मैग्नेटिक टेप Magnetic Tape-

मैग्नेटिक टेप को चुम्बकीय टेप भी कहां जता है। ए पुरानी फाइलों का बैकअप लेने के बहुत सुरक्षित और सस्ते साधन माने जाते हैं चुम्बकीय टेप प्लास्टिक का आधा इंच या 12.7 मी मी चौड़ा तथा सेकंड ओवर हजारों फीट लम्बा होता है जो 1 चक्के पर लिपटा रहता है इसकी एक सतह पर किसी एक चुम्बकीय पदार्थ की पतली परत होती है इसी परत पर चुम्बकीय चिन्ह बनाकर डाटा लिखा जाता है चुम्बकीय टेप काफी धीमी होती है क्योंकि यह एक क्रमिक माध्यम है इसका अर्थ यह है कि इसमें डाटा लिखने या पढ़ने का कार्य सिरे से दूसरे सिरे तक रमसा किया जाता है हम बीच से पढ़ना लिखना शुरू नहीं कर सकते चुंबकीय टेप पर डाटा पढ़ने और लिखने का कार्य टेप टेप ड्राइव द्वारा किया जाता है इसकी क्षमता 40  मेगाबाइट से 100 मेगाबाइट तक होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ